
शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 624 अंक टूटा
क्या है खबर?
शेयर बाजार में आज (27 मई) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए।
आज सेंसेक्स 624 अंक की गिरावट के साथ 81,551.63 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 174 अंक फिसलकर 24,826.20 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 3 अंक की बढत के साथ 15,973.55 अंक पर बंद हुआ है।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज सुप्रीम इंडस्ट्रीज, कंटेनर कॉर्प और जियो फाइनेंशियल ने क्रमशः 4.07 फीसदी, 3.54 फीसदी और 3.43 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। टीटागढ़ और RBL बैंक के शेयरों में भी क्रमशः 3.10 फीसदी और 3.09 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC, इंटरग्लोब एविएशन, BSE लिमिटेड और BPCL क्रमशः 2.29 फीसदी, 2.03 फीसदी, 1.96 फीसदी, 1.88 फीसदी और 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्या है बाजार में गिरावट की वजह?
शेयर बाजार की आज की तेज गिरावट की कई अहम वजहें रही हैं।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत, जैसे अमेरिका में कर-कटौती से बढ़ते राजकोषीय घाटे की चिंता और एशियाई बाजारों की कमजोरी ने नकारात्मक माहौल बनाया।
हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी। विदेशी निवेशक भी सतर्क हैं और निफ्टी का ऊंचा मूल्यांकन चिंता बढ़ा रहा है।
भू-राजनीतिक तनाव और बाजार में फिलहाल कोई मजबूत सकारात्मक ट्रिगर न होना भी गिरावट की वजहें हैं।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 95,667 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 97,357 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और CAC बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 गिरावट के साथ लाल निशान पर था।