Page Loader
अब स्टारबक्स में बैठने के लिए भी खरीदना पड़ेगा कुछ, कंपनी ने नीतियों में किया बदलाव
अब स्टारबक्स में बैठने के लिए भी खरीदना पड़ेगा कुछ (तस्वीर: पिक्साबे)

अब स्टारबक्स में बैठने के लिए भी खरीदना पड़ेगा कुछ, कंपनी ने नीतियों में किया बदलाव

Jan 14, 2025
10:56 am

क्या है खबर?

दिग्गज कॉफीहाउस कंपनी स्टारबक्स अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब सिर्फ ग्राहकों को स्टारबक्स कैफे और शौचालय का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। यानी जिन ग्राहकों ने कुछ नहीं खरीदा है, उन्हें कैफे में जाने और वहां की सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति नहीं मिलेगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नया नियम स्टारबक्स कैफे के लिए 27 जनवरी से लागू होगा। इस नई नीति का उद्देश्य स्टोर्स के माहौल को अधिक बेहतर बनाना है।

प्रतिबंध

नए नियम के तहत क्या कुछ होगा प्रतिबंध?

स्टारबक्स की नई नीति के तहत कॉफीहाउस के भीतर भीख मांगना, धूम्रपान, शराब और नशीले पदार्थों का सेवन, भेदभावपूर्ण या कोई गलत व्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो कॉफीहाउस के कर्मचारी उसे स्टोर छोड़ने के लिए कह सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पुलिस को भी बुला सकते हैं। यह नियम फिलहाल अमेरिका के कुछ हिस्सों में लागू होगा, लेकिन माना जा रहा कि आने वाले समय में दुनियाभर में लागू हो सकता है।

मुफ्त रिफिल

मुफ्त रिफिल की सुविधा बढ़ाई गई

स्टारबक्स ने अपनी मुफ्त रिफिल नीति का विस्तार करते हुए गैर-रिवॉर्ड सदस्यों को भी शामिल किया है। अब वे साफ, दोबारा उपयोग करने योग्य कप में ऑर्डर करने पर मुफ्त रिफिल ले सकेंगे। यह सुविधा गर्म और आइस्ड ब्रूड कॉफी पर लागू होगी। कंपनी ने सिरेमिक मग और चीनी-मिल्क बार को भी वापस लाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही स्टारबक्स कर्मचारियों को नई सेवा मानकों के लिए 3 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।