Page Loader
स्पाइसजेट पर DGCA की कड़ी निगरानी शुरू, एयरलाइंस के 150 कर्मचारी छुट्टी पर भेजे गए
स्पाइसजेट ने अपने 150 कर्मचारियों को घर बैठाया, DGCA की निगरानी शुरू (तस्वीर: एक्स/@flyspicejet)

स्पाइसजेट पर DGCA की कड़ी निगरानी शुरू, एयरलाइंस के 150 कर्मचारी छुट्टी पर भेजे गए

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2024
09:48 am

क्या है खबर?

वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ी निगरानी रखना शुरू कर दी है। इस बीच खबर आई है कि एयरलाइन ने अपने 150 चालक दल के सदस्यों को 3 महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम वर्तमान समय में हो रही कम यात्रा और बेड़े के आकार में कमी के कारण उठाया गया है।

फैसला

कर्मचारियों को मिलेंगे ये लाभ

प्रवक्ता ने बताया कि इस छुट्टी अवधि के दौरान कर्मचारियों की स्पाइसजेट के कर्मचारी के रूप में स्थिति बरकरार रहेगी और उनको सभी स्वास्थ्य लाभ और अर्जित अवकाश भी मिलेंगे। एयरलाइन के मुताबिक, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के बाद वह अपने बेड़े को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं और जल्द ही सभी कर्मचारियों को काम पर वापस लाएंगे। हालांकि, इस दौरान उड़ानें जारी रहेंगी या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

घाटा

सिर्फ 22 विमानों का बेड़ा संचालित कर रही स्पाइसजेट 

वित्तीय और कानून संकटों के कारण स्पाइसजेट काफी घाटे में है। अभी मौजूदा समय में वह केवल 22 विमानों का बेड़ा ही संचालित कर रही है। DGCA दूसरी बार एयरलाइंस को अपनी निगरानी में रख रही है, इससे पहले 2022 में भी ऐसा हुआ था। उस समय DGCA ने स्पाइसजेट के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने कई उड़ानें प्रतिबंधित की थी और किराए की सीमा तय की थी।