Page Loader
स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल की कितनी है संपत्ति?
कुणाल बहल का जन्म दिल्ली में हुआ था

स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल की कितनी है संपत्ति?

Jul 18, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल देश के जाने-माने उद्यमी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी, 1984 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से की। इसके बाद वह अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। भारत वापस लौटकर 2010 में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की स्थापना की थी।

संपत्ति

कुणाल बहल की संपत्ति

बहल ने अपना ई-कॉमर्स व्यवसाय देखने के साथ-साथ भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष का पद भी संभाला है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और NASSCOM की कार्यकारी परिषद में भी काम किया। उनकी उपलब्धियों ने उन्हें 2014 में फॉर्चून की 40 सबसे प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स की सूची में स्थान दिलाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहल की अनुमानित संपत्ति 41 करोड़ रुपये से अधिक है।