कुणाल बहल ने 2010 में की थी स्नैपडील की स्थापना, जानिए इनकी संपत्ति
स्नैपडील के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कुणाल बहल देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी, 1984 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद अमेरिका के पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और स्नातक की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए वह भारत लौट आएं।
बहल का करियर
भारत लौटकर 2010 में बहल ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर स्नैपडील की स्थापना की। यह तेजी से एक अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में उभरी। उन्होंने अपना ई-कॉमर्स व्यवसाय देखने के साथ-साथ कुछ समय तक भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष का पद भी संभाला है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनामिक रिलेशंस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और NASSCOM की कार्यकारी परिषद में भी काम किया है।
बहल की संपत्ति
बहल को 2014 में BMA एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया था और उसी साल उन्हें ET टॉप 50 एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया की सूची में भी शामिल किया गया था। उनकी उपलब्धियों ने 2014 में उन्हें फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 सबसे प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स की सूची में भी जगह दिलाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहल की अनुमानित संपत्ति 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।