शेयर बाजार: गिरावट के साथ सेंसेक्स 59,605 अंक तो निफ्टी 17,511 अंक हुआ पर बंद
गुरुवार को भी शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59,605.80 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.24 फीसदी फिसलकर 17,511.30 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.14 फीसदी लुढ़कर 8,507.45 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में S&P 500, SGX निफ्टी और FTSE गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज इंदुस टावर्स, इंडियन होटल्स और गेल ने क्रमशः 4.59 फीसदी, 2.90 फीसदी और 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। फेडरल बैंक और पॉलिकैप के शेयर में भी क्रमशः 2.12 फीसदी और 1.87 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंडियाबुल्स Hsg, वोडाफोन-आइडिया, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स और IRCTC क्रमशः 4.34 फीसदी, 4.29 फीसदी, 3.73 फीसदी, 3.22 फीसदी और 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।