शेयर बाजार: आज सेंसेक्स में रही बढत, निफ्टी पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में आज (27 अगस्त) हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मामूली बदलाव दर्ज हुआ। बाजार बंद होने तक 13 अंक की बढ़त के साथ सेंसेक्स आज 81,711.76 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंक चढ़कर 25,017.75 के स्तर पर हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा और निफ्टी मिडकैप 50 बाजार बंद होने तक 23 अंक की बढ़त के साथ 16,581.00 अंक पर बंद हुआ।
रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी
मध्य पूर्व और यूक्रेन में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच मुनाफावसूली के कारण आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी भले ही मामूली बदलाव के साथ बंद हुए। हालांकि, कारोबारी दिन खत्म होने तक निफ्टी ने आज 25,017.75 के अब तक के अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इसी तरह 81,711.76 पर बंद होने से पहले दिन के दौरान सेंसेक्स 81,919.11 के उच्च और 81,600.51 के निचले स्तर पर पहुंचा था।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज REC, पॉवर फाइनेंस और IEX ने क्रमशः 4.66 फीसदी, 4.29 फीसदी और 3.50 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। चोला इन्वेस्टमेंट और ICICI प्रूडेंटिया के शेयरों में भी क्रमशः 3.49 फीसदी और 2.89 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। सिनजीन इंटरनेशनल, कमिंस, टाइटन कंपनी, JWS स्टील और यूनाइटेड स्पिरिट्स क्रमशः 3.19 फीसदी, 2.38 फीसदी, 2.17 फीसदी, 2.02 फीसदी और 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 71,864 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 86,139 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में FTSE और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक गिरावट के साथ लाल निशान पर थे।