शेयर बाजारः सेंसेक्स 61,185 अंक तो निफ्टी 18,200 अंक के हुआ पार
सोमवार को शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 0.99 फीसदी ऊपर जाकर 61,185,.15 अंक पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 0.47 फीसदी ऊपर जाकर 18,202.8 अंक पर बंद हुआ है। इस बीच मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली है, जिसमें निफ्टी मिडकैप 50 8,824 अंक पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं 7 नवंबर को मार्केट में किस शेयर का कैसा प्रदर्शन रहा है।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑटो ने क्रमशः 4.27 फीसदी, 1.55 फीसदी और 1.28 फीसदी बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। ब्रिटानिया, SBI और अडानी एंटरप्राइजेज क्रमशः 8.81 फीसदी, 3.4 फीसदी और 3.32 फीसदी की बढ़त हासिल कर बड़े स्टॉक गेनर रहे। डिविस लैब्स, एशियन पेंट्स और सिप्ला क्रमशः 8.86 फीसदी, 2.45 फीसदी और 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.61 फीसदा बढ़ा
सोमवार को भारतीय रुपया (INR) 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.94 रुपये पर बंद हुआ। सोने और चांदी के कारोबार में भी मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कारोबार में सोना 51,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 57,430 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 0.49 फीसदी की बढ़त हुई है, जिसके बाद यह 7,219.74 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ है।
ग्लोबल मार्केट पर एक नजर
एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ शंघाई कंपोजिट और निक्केई क्रमशः 3,077.82 और 27,527.64 अंक पर बंद हुआ है। हैंग सेंग 2.69 फीसदी बढ़कर 16,595.91 अंक पर रुका है। अमेरिका में NASDAQ 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 10,475.25 अंक पर बंद हुआ है।
सोमवार को लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन
बिटकॉइन वर्तमान में 16,95,515. रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 2.46 फीसदी कम है। इथेरियम 3.82 फीसदी नीचे की ओर है और यह 1,28,251 रुपये पर बिक रहा है। टेथर, BNB और कार्डानो की कीमत क्रमशः 81.94 रुपये (0.01 फीसदी ऊपर), 27,049.88 रुपये (6.29 फीसदी नीचे) और 33.16 रुपये (4.42 फीसदी नीचे) है। डॉजकॉइन 9.39 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 7.83 फीसदी कम है।
सोमवार को दिल्ली और मुंबई में ईंधन की कीमतें
दिल्ली में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की कीमत 94.25 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल की कीमत 106.29 रुपये प्रति लीटर है।