सेंसेक्स 58,840 अंक और निफ्टी 17,530 अंक पर हुआ बंद
शुक्रवार को भी शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स जहां 1.86 फीसदी गिरकर 58,840.79 अंक पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 17,530.85 पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली है। यहां निफ्टी मिडकैप 50 अपनी जगह से 3.03 फीसदी खिसककर 8,573.45 अंक पर बंद हुआ है। आइए जानें, शुक्रवार को मार्केट में किस शेयर का कैसा प्रदर्शन रहा।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
शुक्रवार को भारत में टॉप स्थान पर रहने वाले शेयर इंडसइंड बैंक और सिप्ला है, जिन्होंने क्रमशः 2.89 फीसदी और 0.84 फीसदी उछाल मारी है। गिरने वाले सेक्टर में निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियलटी और निफ्टी IT है, जो क्रमशः 4.24 फीसदी, 3.86 फीसदी, 3.85 फीसदी लुढ़के हैं। UPL, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट क्रमश: 5.5 फीसदी, 4.87 फीसदी और 4.73 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.04 फीसदी फिसला
भारतीय रुपया (INR) 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.73 रुपये पर बंद हुआ है। सोने और चांदी के कारोबार में भी गिरावट देखी गई है। कारोबार में सोना 49,028 रुपये पर बंद हुआ, जबकि चांदी 56,550 रुपये पर बंद हुआ है। कच्चे तेल की कीमतों में 0.75 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिससे इसकी कीमत 6,780.66 रुपये प्रति बैरल हो गई।
ग्लोबल मार्केट पर एक नजर
एशियाई मार्केट में हैंग सेंग 168.69 अंक की गिरावट के साथ 18,761.69 अंक पर बंद हुआ है, जबकि निक्केई 308.26 अंक की तेजी के साथ 27,567.65 अंक पर बंद हुआ है। अमेरिकी बाजार में NASDAQ 1.43 फीसदी गिरावट के साथ 11,552.36 अंक पर रहा है।
शुक्रवार को लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन
बिटकॉइन वर्तमान में 15,76,674.31 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 1.79 फीसदी कम है। इथेरियम 7.86 फीसदी नीचे की ओर है और यह 1,16,763.93 रुपये पर बिक रहा है। टेथर, BNB और कार्डानो की कीमत क्रमशः 79.75 रुपये (0.01 फीसदी नीचे), 21,974.97 रुपये (0.6 फीसदी नीचे) और 36.89 रुपये (2.5 फीसदी नीचे) है। डॉजकॉइन 4.76 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 1.35 फीसदी कम है।
दिल्ली और मुंबई में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की कीमत 94.25 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल की कीमत 106.29 रुपये प्रति लीटर है।