LOADING...
SBI होम लोन पर दे रहा टॉप-अप लोन, जानें ब्याज दर और अन्य महत्वपूर्ण बातें
SBI होम लोन पर दे रहा टॉप-अप लोन

SBI होम लोन पर दे रहा टॉप-अप लोन, जानें ब्याज दर और अन्य महत्वपूर्ण बातें

Dec 12, 2021
09:10 pm

क्या है खबर?

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि SBI अपने ग्राहकों के लिए होम लोन पर टॉप-अप लोन लेकर आया है। टॉप-अप लोन लेने पर अब आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी। अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि टॉप-अप लोन क्या है और इसकी ब्याज दर कितनी है।

जानकारी

क्या है होम टॉप-अप लोन?

होम लोन के ऊपर लिए गए लोन को टॉप-अप लोन कहते हैं। जैसे अगर आप होम लोन ले चुके हैं और इसके बाद भी आपको अतिरिक्त पैसों की जरूरत है, इसी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से लिया गया लोन टॉप-अप लोन कहलाता है। ये टॉप-अप लोन आपके होम लोन के आधार पर ही मिलता है और ये किसी भी काम के लिए लिया जा सकता है। इस पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है।

ब्याज दर

क्या है टॉप-अप लोन की ब्याज दर?

टॉप-अप लोन में SBI 7.5 फीसदी से 9.95 फीसदी सालाना ब्याज की दर से लोन दे रहा है। इसमें आपको होम लोन की तुलना में ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा क्योंकि इसकी ब्याज दर होम लोन की ब्याज दर से 0.50 फीसदी से एक फीसदी ज्यादा है। मौजूदा समय में SBI के होम लोन की ब्याज दर 6.70 फीसदी से शुरू होती है और महिलाओं को लोन लेने पर ब्याज में 0.5 फीसदी की छूट मिलती है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट कर SBI ने दी जानकारी

Advertisement

खास बात

टॉप-अप लोन से जुड़ी खास बातें

टॉप-अप लोन की राशि आपके होम लेन की राशि पर निर्भर करती है। टॉप-अप लोन की अवधि होम लोन के समान 30 साल तक की होती है। इसको पाने की प्रक्रिया आसान और तेज है। होम लोन के रि-पेमेंट का पैटर्न देखकर बैंक आपको टॉप-अप लोन दे सकता है। समय से होम लोन की किस्तें भरने वालों को टॉप-अप लोन आसानी से मिल सकता है। 45 लाख रुपये से ज्यादा का टॉप-अप लोन SBI स्वीकार करता है।

जानकारी

SBI ने दिया प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन का भी ऑफर

टॉप-अप लोन के अलावा SBI ने जीरो प्रोसेसिंग फीस पर प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन का भी ऑफर दिया है। यह लोन आपको योनो ऐप के माध्यम से मिल सकता है। प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन के लिए आप कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement