
रोल्स रॉयस ने बेंगलुरु में खोला अपना सबसे बड़ा वैश्विक क्षमता केंद्र
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता और वैश्विक पावर सिस्टम कंपनी रोल्स रॉयस ने बुधवार (17 सितंबर) को बेंगलुरु में अपना सबसे बड़ा वैश्विक क्षमता केंद्र (GCC) खोला है। इस सुविधा का उद्घाटन कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने मान्यता एम्बेसी बिजनेस पार्क में किया। मंत्री ने एयरोस्पेस, रक्षा और उन्नत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कर्नाटक की अग्रणी स्थिति का उल्लेख किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की टीम अब कंपनी के वैश्विक कारोबार को शक्ति प्रदान करेगी।
बयान
GCC को लेकर क्या बोले उद्योग मंत्री?
पाटिल ने कहा कि रोल्स रॉयस का विस्तार एयरोस्पेस, रक्षा और उन्नत इंजीनियरिंग के लिए भारत के अग्रणी केंद्र के रूप में कर्नाटक की स्थिति की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा, "विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में बेंगलुरु दुनिया के शीर्ष 3 एयरोस्पेस शहरों में शामिल है। हमारे राज्य में संपूर्ण एयरोस्पेस और रक्षा मूल्य श्रृंखला में मजबूत कंपनियों का दबदबा है।" मंत्री ने कहा कि एयरोस्पेस कर्नाटक की विनिर्माण अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख चालक है।
फायदा
GCC से कंपनी को परिचालन में मिलेगी सहायता
यह सुविधा रोल्स-रॉयस के भारत में परिचालन का एक हिस्सा है, जहां इसके 2,000 से ज्यादा इंजीनियर कार्यरत हैं, जिनमें से ज्यादातर कर्नाटक में कार्यरत हैं। GCC बहुराष्ट्रीय निगमों (MNC) द्वारा भारत जैसे देशों में स्थापित अपतटीय यूनिट हैं, जो परिचालन और अपनी मूल कंपनियों के लिए सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित की जाती हैं। राज्य में एयरोस्पेस क्षेत्र में एक्सस, कॉलिन्स एयरोस्पेस, विप्रो, महिंद्रा, बोइंग, एयरबस और पिक्सेल जैसी वैश्विक और घरेलू कंपनियां भी हैं।