
खुदरा महंगाई दर घटकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंची, फरवरी में 3.61 प्रतिशत दर्ज
क्या है खबर?
सब्जियों समेत खाद्य पदार्थों के दामों में थोड़ी राहत मिलने से खुदरा महंगाई दर में नरमी दिखी है। यह फरवरी में घटकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है।
फरवरी में खुदरा महंगाई दर 3.61 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो जनवरी में 4.31 प्रतिशथ और दिसंबर में 5.22 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
महंगाई में कमी से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों पर असर पड़ सकता है, जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना है।
महंगाई
किस चीज में कितनी कम हुई महंगाई?
खुदरा महंगाई दर में गिरावट का बड़ा कारण खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट है। फरवरी में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) मुद्रास्फीति 3.27 प्रतिशत रही, जो जनवरी से 222 आधार अंक कम है।
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 3.79 प्रतिशत रही, जो जनवरी में 4.59 प्रतिशत थी। शहर में यह 3.32 प्रतिशत रही, जो जनवरी में 3.87 प्रतिशत थी।
सब्जियों, अंडों, मांस, मछली, दालों और डेयरी उत्पादों की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है।
महंगाई दर
अप्रैल में घट सकते हैं रेपो रेट
महंगाई घटने से RBI अप्रैल में होने वाली द्विमासिक बैठक में रेपो रेट में कटौती का फैसला ले सकता है। RBI का लक्ष्य महंगाई को 2-6 प्रतिशत के बीच रखना है।
फरवरी में RBI ने 5 साल में पहली बार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत किया था।
अगर खाद्य वस्तुओं की कीमतें स्थिर रहीं तो आगे भी महंगाई काबू रहेगी। महंगाई कम होने से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।