रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियोफोनकॉल AI, कॉल रिकॉर्ड और ट्रांसलेट कर सकेंगे आप
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने आज (29 अगस्त) अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान एक नई AI-पावर्ड सेवा, जियोफोनकॉल AI लॉन्च की है।
यह फीचर यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने, ट्रांसक्राइब करने और ट्रांसलेट करने की सुविधा देगा। यूजर कॉल के दौरान एक खास नंबर जोड़कर इस सेवा को चालू कर सकते हैं।
जियो के अनुसार, यह नया AI फीचर कंपनी की 'कनेक्टेड इंटेलिजेंस' पहल का हिस्सा है।
प्रक्रिया
जियोफोनकॉल AI का कैसे करें उपयोग?
जियोफोनकॉल AI का उपयोग करने के लिए आपको को अपनी चल रही कॉल के दौरान जियोफोनकॉल AI नंबर 1800-732-673 पर कॉल करना होगा। इसके बाद कॉल को रिकॉर्ड करने और ट्रांसक्राइब करने के लिए '1' दबा सकते हैं।
बातचीत के दौरान जियोफोनकॉल AI बोले गए शब्दों को सुनेगा और टेक्स्ट में बदल देगा।
कॉल पर गोपनीयता का उल्लंघन ना हो इसके लिए यह फीचर समय-समय पर कॉल करने वाले को घोषणा करती है कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
प्रक्रिया
कैसे इसे बंद कर सकते हैं आप?
जियोफोनकॉल AI कॉल रिकॉर्डिंग को आप कॉल के बीच में रोक और दोबारा शुरू भी कर सकते हैं। इसमें आपको '2' दबाकर ट्रांसक्रिप्शन को रोकने और '1' दबाकर फिर से शुरू करने की सुविधा मिलती है।
बातचीत समाप्त होने पर आप '3' दबाकर AI फोन कॉल को समाप्त कर सकते हैं।
कॉल कटने के बाद जियोफोनकॉल AI सभी रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्शन, सारांश और अनुवाद को जियो AI क्लाउड में सेव कर देगा।