असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज, मुकेश अंबानी ने की घोषणा
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 5 साल में असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज (25 फरवरी) गुवाहाटी में 'एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन 2025' को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की और कहा कि असम को अब चाय के लिए ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी पहचाना जाएगा।
रिलायंस राज्य में AI-रेडी सेंटर स्थापित करेगी, जिससे राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को नया स्वरूप मिलेगा।
योजना
रिटेल, स्वच्छ ऊर्जा और व्यापार बढ़ाने पर जोर
अंबानी ने असम में रिलायंस रिटेल का विस्तार करने की योजना की भी घोषणा की है। आने वाले 5 वर्षों में असम में रिलायंस स्टोर्स की संख्या 500 से बढ़ाकर 800 की जाएगी।
इसके अलावा, राज्य में स्वच्छ बायोगैस के 2 आधुनिक केंद्र भी बनाए जाएंगे, जो पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देंगे।
उन्होंने कहा कि रिलायंस असम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनाएगी।
सराहना
प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना
अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम को विकास का केंद्र बनने का अवसर मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पहल ने असम को मुख्यधारा में ला दिया है।
गौतम अडाणी ने भी असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। अडाणी ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात में शुरू हुआ निवेश का यह मॉडल अब पूरे देश में फैल चुका है।