अडाणी समूह असम में 50,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
क्या है खबर?
अडाणी समूह ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
यह रकम राज्य के हवाई अड्डों, एयरो सिटी, सिटी गैस वितरण, ट्रांसमिशन, सीमेंट और सड़क परियोजनाओं जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में खर्च किया जाएगा।
समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने यह घोषणा आज गुवाहाटी में आयोजित 'एडवांटेज असम 2.0' निवेश शिखर सम्मेलन में की है। उन्होंने कहा कि यह निवेश राज्य के आर्थिक विकास को गति देगा और असम की क्षमता को मजबूत करेगा।
लाभ
बुनियादी ढांचे और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
इस निवेश से असम में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे परिवहन, ऊर्जा और उद्योगों को मजबूती मिलेगी।
कई बड़े निर्माण कार्य शुरू होने से हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा, जिससे व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
अडाणी समूह ने कहा है कि उसका उद्देश्य असम को एक प्रमुख निवेश केंद्र बनाना है, जिससे वहां के लोगों को नए अवसर मिल सकें और आर्थिक गतिविधियां तेज हों।
बयान
गौतम अडाणी ने क्या कहा?
अडाणी ने कहा कि असम की विकास यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवेश विजन से प्रेरित है, जिसकी शुरुआत 2003 में वाइब्रेंट गुजरात समिट से हुई थी।
उन्होंने असम की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और कहा कि जैसे ब्रह्मपुत्र नदी ने अपना रास्ता बनाया, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आर्थिक नीतियों को नया आकार दिया।
उन्होंने असम को भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला राज्य बताया।