रिलायंस AGM लाइव अपडेट

मुकेश अंबानी ने सभी को धन्यवाद कहते हुए खत्म की AGM
RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अपनी भारतीयता की पहचान के साथ देश के विकास में योगदान को प्रतिबद्ध है। मीटिंग के आखिर में उन्होंने अपनी कंपनी की उपलब्धियों के लिए सभी कर्मचारियों, शेयरधारकों, पार्टनर्स और ग्राहकों को धन्यवाद दिया।
अपनी वैल्यू दोगुनी करना चाहती है रिलायंस
मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी नई लीडरशिप को कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर जज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने गोल्डेन ईयर साल 2027 तक अपनी वैल्यू दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और न्यू एनर्जी सेक्टर में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना चाहती है।
युवा चेहरों पर भविष्य की जिम्मेदारी
कंपनी चेयरमैन ने बताया है कि रिलायंस रीटेल की जिम्मेदारी ईशा अंबानी, जियो की लीडरशिप आकाश अंबानी और न्यू एनर्जी सेक्टर की जिम्मेदारी अनंत अंबानी को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सीनियर लीडर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इनकी मेंटरशिप का काम कर रहे हैं और तय कर रहे हैं कि सही फैसले लिए जाएं।
रिलायंस फाउंडेशन की योजनाएं
ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन की ओर से किए गए सुधारों की जानकारी दे रही हैं। उनका कहना है कि 1.45 करोड़ लोगों को बेहतर जीवन मिला है और 19 से ज्यादा राज्यों में लाखों आपदा प्रभावित लोगों को सहायता मिली है। फाउंडेशन ने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा जैसे सेक्टर्स में कदम रखा है और दो नए एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशंस शुरू करने जा रही है, जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।
ऊर्जा सेक्टर में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश
RIL ने ऊर्जा से जुड़े अपने बिजनेस को बढ़ावा देने और इसमें सुधार के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। कंपनी का दावा है कि दुनिया के ढेरों स्टार्टअप्स के साथ इनोवेशन में मदद मिलेगी और बिजनेस कई गुना तेजी से आगे बढ़ सकेगा। रिलायंस सस्ता ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने का लक्ष्य लेकर भी चल रही है और भारत को न्यू एनर्जी के मामले में सबसे आगे लेकर जाना चाहती है।
एंड-टू-एंड बैटरी इकोसिस्टम तैयार होगा
कंपनी ने लिथियम वर्क्स, फरेजियम और एंब्रि के साथ पार्टनरशिप में एंड-टू-एंड बैटरी इकोसिस्टम तैयार करने का लक्ष्य रखा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों के लिए बैटरीज को एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस के तौर पर देखा जा सकता है और इनकी मैन्युफैक्चरिंग से लेकर निपटान भी आसान बनाए जाने की जरूरत है।
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए नई फैक्ट्री और पार्टनरशिप
ग्लोबल पार्टनर्स के साथ मिलकर कंपनी पावर इलेक्ट्रॉनिक्स तैयार करेगी और रिन्यूएबल एनर्जी का इकोसिस्टम काम करेगी। सोलर, बैटरी और इलेक्ट्रॉलाइजर्स के लिए जियो ने कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है और REC सोलर कंपनी में 100 प्रतिशत स्टेक खरीदे हैं। बता दें, जामनगर में कंपनी की सोलर गीगा फैक्ट्री साल 2024 से प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।
ग्रीन एनर्जी के उत्पादन पर रिलायंस का जोर
O2C कारोबार एकसाथ लाते हुए कंपनी प्लास्टिक और पॉलिएस्टर को रीसाइकल करने का लक्ष्य रख रही है। हर साल यह पांच अरब प्लास्टिक बोतलों को रीसाइकल करने के क्षमता तैयार करेगी और नेट कार्बन जीरो होने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी बायोमास के साथ ग्रीन एनर्जी के उत्पादन पर जोर दे रही है और इसके प्रोडक्शन प्लांट्स जल्द ग्रीन ऊर्जा पर ही काम करेंगे।
ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन में मिली बढ़त
भारत की ऊर्जा से जुड़ी जरूरतों को लेकर मुकेश अंबानी ने बताया कि यह बिजनेस एक अरब डॉलर से ज्यादा का रेवन्यू बीते एक साल में लेकर आया। कंपनी की योजना दहेज और जामनगर दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-ट्रेन PTA प्लान बनाने की है, जो साल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रिलायंस PVC के टॉप-5 प्रोड्यूसर्स में से एक बनने जा रही है और कार्बन-फाइबर प्रोडक्शन भी बढ़ाने वाली है।
व्हाट्सऐप के साथ जियोमार्ट का इंटीग्रेशन
ईशा ने अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप ओपेन कर दिखाया कि यूजर्स केवल व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट बॉट को 'Hi' मेसेज भेजकर ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर सकते हैं। उन्होंने व्हाट्सऐप पर सभी प्रोडक्ट्स की लिस्ट देखने, उसे सर्च करने और ऑर्डर कन्फर्म करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स व्हाट्सऐप पे के अलावा कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प भी ले सकेंगे।
रिलायंस रीटेल के 20 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स
रिलायंस रीटेल हेड ईशा अंबानी स्टेज पर हैं और इस बिजनेस से जुड़ी जानकारी दे रही हैं। उनकी मानें तो ऑनलाइन ग्रोसरीज के लिए जियोमार्ट को भारत का सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माना गया और कंपनी ने भारत में 2,500 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर खोले हैं। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 3.6 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है और इसके 20 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।
रिलायंस रीटेल के विस्तार की योजना
रिलायंस रीटेल एशिया की टॉप-10 रीटेलर्स में से एक बनी है और यूजर्स को बेहतरीन डिलिवरी अनुभव दे रही है। कंपनी का दावा है कि इसने दो लाख से ज्यादा नई नौकरियां दी हैं। कंपनी ऑफलाइन स्टोर, मर्चेंट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए नए ब्रैंड्स और छोटे बिजनेसेज के साथ पार्टनरशिप की जाएगी।
आप ट्विटर पर देख सकते हैं लाइव इवेंट
Welcome to the 45th Annual General Meeting of Reliance Industries Limited. #RILAGM #RILAGM2022 https://t.co/xzw0WPdNwU
— Reliance Jio (@reliancejio) August 29, 2022
क्वालकॉम बनी रिलायंस जियो की नई पार्टनर
क्वालकॉम CEO क्रिस्टियानो एमॉन स्क्रीन पर दिख रहे हैं और रिलायंस जियो के साथ कंपनी की पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं। क्रिस्टियानो का कहना है कि नई 5G क्षमताओं के साथ यूजर्स को फाइबर जैसा ब्रॉडबैंड बिना फाइबर नेटवर्क के देश के सुदूर क्षेत्रों में दिया जा सकेगा। जियो और क्वालकॉम साथ मिलकर नए सॉल्यूशंस और सॉफ्टवेयर सेवाओं पर काम करने वाले हैं।
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के साथ पार्टनरशिप
मुकेश अंबानी मंच पर वापस आए हैं और कंपनी के पार्टनर्स की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिलायंस गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, इंटेल और नोकिया जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। रिलायंस ने ग्लोबल चिपमेकर क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप शुरू करने की घोषणा की है।
मुंबई में बनेगा जियो 5G एक्सपीरियंस सेंटर
रिलायंस ने बताया है कि मुंबई में पहला जियो 5G एक्सपीरियंस सेंटर जल्द खुलने वाला है। यहां जाकर यूजर्स खुद लेटेस्ट इंटरनेट टेक्नोलॉजी से जुड़ सकेंगे और 5G से जुड़ी संभावनाओं तो महसूस कर सकेंगे।
बड़े ऑर्गनाइजेशंस को मिलेगा जियो प्राइवेट 5G का फायदा
कंपनी ने बताया है कि बड़े ऑर्गनाइजेशंस को जियो प्राइवेट 5G का फायदा मिलेगा और रियल-टाइम में रोबोट्स, ड्रोन्स या दूसरी मशीन्स इस्तेमाल और कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी इस सेवा को मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मेडिकल और ट्रांसपोर्ट या एजुकेशन सेक्टर में कारगर बनाने का दावा कर रही है।
जियोक्लाउड PC के साथ होगी पैसों की बचत
हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ यूजर्स के लिए वर्चुअल PC का विकल्प खुल जाएगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स 'जियोक्लाउड PC' के साथ बिना हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले कंप्यूटर खरीदे या उन्हें अपग्रेड किए, बेहतरीन सेवाएं और अनुभव ले सकेंगे।
जियो एयर फाइबर ऐसे करेगा काम
ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए यूजर्स को अभी केबल और वायर्स के झंझट में उलझना पड़ता है, लेकिन जियो एयर फाइबर के साथ यूजर्स को केवल एक डिवाइस अपने घर या ऑफिस में प्लग-इन करना होगा। दावा है कि यह मौजूदा सॉल्यूशंस के मुकाबले कहीं ज्यादा स्पीड यूजर्स को देगा और वे HD कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे या देख सकेंगे।
नई सेवा को मिला 'जियो ट्रू 5G' का नाम
जियो चेयरमैन आकाश अंबानी मंच पर आए और उन्होंने नई 'जियो ट्रू 5G' सेवा के साथ 1Gbps से ज्यादा की स्पीड मिलने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को पहली बार अल्ट्रा-लो लेटेंसी अनुभव नई 5G सेवा के साथ मिलेगा और एक बिल्कुल अलग अल्ट्रा हाई-स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा को 'जियो एयर फाइबर' नाम दिया गया है।