रिलायंस और डिज्नी ने मीडिया कंपनियों के विलय के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी अपने भारतीय मीडिया बिजनेस के परिचालन का विलय करने के लिए तैयार हो गए हैं।
इसके लिए दोनों कंपनियों की तरफ से एक गैर-बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस विलय से शेयरों और नकदी के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 51 प्रतिशत स्वामित्व होगा और वॉल्ट डिज्नी के पास शेष 49 प्रतिशत स्वामित्व होगा।
सौदा
फरवरी तक पूरा हो सकता है सौदा
रिलायंस लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश करके डिज्नी के साथ आक्रामक रूप से प्रतिस्पर्धा कर रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सौदे से नई इकाई पर मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह का नियंत्रण मजबूत होगा।
रिलायंस ने जनवरी के अंत तक बचे हुए प्रक्रिया को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। फरवरी तक सौदे के पूरा होने की उम्मीद है।
मुकाबला
नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज कंपनियों से होगा मुकाबला
इस सौदे से भारत के सबसे बड़े मनोरंजन साम्राज्यों में से एक का निर्माण होगा, जो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी एंटरटेनमेंट और सोनी जैसे स्ट्रीमिंग दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
बोर्ड में रिलायंस और डिज्नी के बराबर संख्या में निदेशक शामिल हो सकते हैं और 2 स्वतंत्र निदेशक रखने पर विचार किया जा रहा है।
बता दें कि रिलायंस अपनी मीडिया और मनोरंजन इकाई वायकॉम 18 के माध्यम से कई टीवी चैनल और जियो सिनेमा स्ट्रीमिंग ऐप संचालित करती है।