Page Loader
RBI का आग्रह- उदय कोटक के बाद कोई बाहरी व्यक्ति बने कोटक महिंद्रा बैंक का CEO 
कोटक महिंद्रा की ओर से मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है

RBI का आग्रह- उदय कोटक के बाद कोई बाहरी व्यक्ति बने कोटक महिंद्रा बैंक का CEO 

Jul 31, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल इस साल समाप्त होने वाला है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कथित तौर पर उदय कोटक के उत्तराधिकारी के रूप में बैंक की कंपनी के बाहर के किसी व्यक्ति को नियुक्त करने का आग्रह किया है। बता दें, किसी भी निजी बैंक के CEO का कार्यकाल RBI की तरफ से 15 वर्ष निर्धारित किया गया है।

सदस्य

बैंक के बोर्ड मेंबर बने रहेंगे उदय कोटक

उदय कोटक का कार्यकाल खत्म होने से पहले शेयरधारकों और बैंक के अधिकारियों के बीच एक बातचीत हुई है, जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्यकाल खत्म होने के बाद उदय कोटक बैंक के बोर्ड मेंबर बने रहेंगे। ब्लूमबर्ग के अनुसार, उदय की कुल संपत्ति लगभग 1,993 अरब रुपये है, जिसमें से अधिकांश बैंक में उनकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी से आती है। फिलहाल RBI के आग्रह को लेकर कोटक महिंद्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।