Page Loader
RBI गवर्नर का GDP में गिरावट पर बड़ा बयान, कहा- चिंता की कोई बात नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने GDP की गिरावट पर दिया अहम बयान

RBI गवर्नर का GDP में गिरावट पर बड़ा बयान, कहा- चिंता की कोई बात नहीं

Aug 31, 2024
06:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में गिरावट की चिंताओं के बीच शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि GDP में गिरावट से चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि हाल में जारी हुए GDP के आंकड़ों में पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 15 महीनों में सबसे कम 6.7 फीसदी बताई गई थी, जबकि RBI ने इसके 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

बयान

RBI गवर्नर ने क्या दिया बयान?

RBI गवर्नर दास ने कहा, "GDP में गिरावट चिंता की बात नहीं है। मुझे लगता है कि सभी क्षेत्रों में पहली तिमाही में विकास दर 7 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन दो पहलुओं ने इसे थोड़ा नीचे खींच दिया। पहला यह गिरावट केंद्र और राज्य सरकारों का खर्च घटने की वजह से हुई है। दूसरी चीज जो थोड़ी कम रही वह थी कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर, जो लगभग 2 प्रतिशत या उससे कम की दर से बढ़ी।"

UPI

UPI के कई और देशों तक बढ़ने की संभावना- दास

RBI गवर्नर दास ने कहा, "आने वाली सभी तिमाहियों में GDP आंकड़े में सुधार आएगा। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अब अपना खर्च बढ़ाए जाने के चलते GDP पर इसका असर साफ दिखाई देगा।" उन्होंने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर कहा, "UPI पहले ही QR कोड और फास्ट पेमेंट सिस्टम के जरिये कई देशों में मौजूद है और कई अन्य देशों के साथ इस पर चर्चा चल रही है। हमें उम्मीद है कि UPI वैश्विक स्तर पर और बढ़ेगा।"