
रैपिडो फूड डिलीवरी बाजार में उतरने की कर रही तैयारी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रैपिडो फूड डिलीवरी बिजनेस में उतरने पर विचार कर रही है।
द इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर फूड डिलीवरी का विकल्प जोड़ने के लिए रेस्टोरेंट मालिकों से बातचीत कर रही है। इसका उद्देश्य जोमैटो और स्विगी की कमीशन-आधारित मॉडल को चुनौती देना है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। रैपिडो की योजना मौजूदा राइड-शेयरिंग नेटवर्क का उपयोग कर कम लागत में फूड डिलीवरी शुरू करने की है।
रैपिडो
फूड डिलीवरी से पहले से जुड़ा है रैपिडो
रैपिडो पहले से ही अपने दोपहिया वाहनों के जरिए कुछ रेस्टोरेंट्स की डिलीवरी सेवाएं दे रही है। इसके अलावा, यह स्विगी के लिए भी डिलीवरी करती है, जो उसकी निवेशक कंपनी भी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के निवेश में ऐसा कोई क्लॉज नहीं है, जो रैपिडो को फूड डिलीवरी बिजनेस में उतरने से रोक सके। अगर यह योजना सफल होती है, तो ग्राहकों को कम कीमत में फूड डिलीवरी मिल सकती है।
योजना
कंपनी की विस्तार योजनाएं
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली के अनुसार, कंपनी 500 शहरों तक अपनी सेवाएं बढ़ाने की योजना बना रही है। यह कंपनी रोजाना 33 लाख राइड रहा रही है।
हाल ही में, कंपनी ने अपनी राइड सेवाओं से 1 अरब डॉलर (लगभग 87 अरब रुपये) का GMV पार किया है।
इसके अलावा, फरवरी 2025 में डच निवेशक प्रोसस से 3 करोड़ डॉलर (लगभग 260 करोड़) जुटाए हैं, जिससे कंपनी के विस्तार की योजनाओं को मजबूती मिलेगी।