Page Loader
प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा, NDTV में क्या हो रहा है?
NDTV में हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया है अडाणी समूह

प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा, NDTV में क्या हो रहा है?

Nov 30, 2022
10:20 am

क्या है खबर?

समाचार चैनल NDTV को खरीदने के अडाणी समूह के ओपन ऑफर के बीच प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक पदों से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजे पत्र में कंपनी ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक में बोर्ड के निदेशकों ने प्रणय और राधिका रॉय के इस्तीफों को मंजूरी दे दी है और सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल चंगलवारयान को बोर्ड में शामिल किया गया है।

पृष्ठभूमि

कैसे लाया गया ओपन ऑफर?

अगस्त में जानकारी सामने आई थी कि गौतम अडाणी के अडाणी समूह ने NDTV में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। तब समूह ने कहा था कि वह 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाएगा। 22 नवंबर को समूह ने ओपन ऑफर की शुरुआत कर दी, जो 5 दिसंबर तक जारी रहेगा। हालांकि, जब अगस्त में हिस्सेदारी खरीदने की बात आई थी, तब NDTV ने कहा था कि संस्थापकों की सहमति के बिना यह सौदा हुआ है।

वजह

क्यों लाया गया ओपन ऑफर?

अधिग्रहणकर्ता कंपनी के शेयरहोल्डर को एक निश्चित राशि पर अपने शेयर बेचने के लिए ओपन ऑफर देता है। ऐसा तब किया जाता है कि जब वह कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग में 25 प्रतिशत से अधिक का हिस्सेदार होता है। अडाणी समूह के पास कंपनी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इससे कंपनी का नियंत्रण भी उसके पास जा सकता है। ऐसे में समूह को ओपन ऑफर लाना पड़ा ताकि कंपनी छोड़ने के इच्छुक छोटे शेयरहोल्डर अपना हिस्सा बेचकर निकल सकें।

जानकारी

सोमवार को ट्रांसफर हुए शेयर

इससे पहले सोमवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी थी कि NDTV संस्थापकों की कंपनी ने अपने शेयर अडाणी समूह की एक कंपनी को जारी कर दिए हैं। इससे अडाणी समूह NDTV पर नियंत्रण के एक कदम और नजदीक आ गया है। हालांकि, कंपनी के संस्थापक रॉय अडाणी को रोकने के लिए काउंटर ऑफर ला सकते थे, लेकिन उसके लिए बड़ी मात्रा में धन की जरूरत थी।

शुरुआत

इसकी शुरुआत कैसे हुई?

2009 और 2010 में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने राधिका रॉय और प्रणय रॉय की कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को 403.8 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया था। इसके बदले RRPR ने VCPL को वारंट जारी किए थे। VPCL के पास इन वारंट को RRPR में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने का विकल्प था। RRPR को कर्ज देने के लिए VPCL ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक वेंचर से फंड लिया था।

जानकारी

फिर हुई अडाणी की एंट्री

यहां तक अडाणी समूह कहीं भी इस डील में शामिल नहीं था, लेकिन 23 अगस्त को समूह ने ऐलान किया कि AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने VCPL को 113.7 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। AMG मीडिया अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कंपनी है।

जानकारी

ऐसे गई अडाणी के पास NDTV की हिस्सेदारी

यह अधिग्रहण होने तक NDTV ने VCPL का कर्ज चुकाया नहीं था। इसके बाद VCPL ने NDTV को यह कहते हुए नोटिस जारी कर दिया कि वह कर्ज के बदले जारी वारंट को RRPR में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदल रही है। RRPR के पास NDTV के 29.18 प्रतिशत शेयर थे। ऐसे में RRPR की NDTV में हिस्सेदारी VCPL के जरिये अडाणी समूह की AMG मीडिया के पास चली गई है।