LOADING...
फोनपे ने लॉन्च किया नया होम इंश्योरेंस प्लान, जानिए कितना है सालाना प्रीमियम 
फोनपे ने नया होम इंश्योरेंस प्लान पेश किया है

फोनपे ने लॉन्च किया नया होम इंश्योरेंस प्लान, जानिए कितना है सालाना प्रीमियम 

Aug 25, 2025
07:10 pm

क्या है खबर?

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने एक नए होम इंश्योरेंस की पेशकश की है, जो यूजर्स आग, बाढ़, भूकंप, दंगे और चोरी सहित 20 से ज्यादा जोखिमों के विरुद्ध अपने घर और सामान को कवर करने की सुविधा देता है। कंपनी के अनुसार, इस बीमा प्लान का प्रीमियम 181 रुपये प्रति वर्ष (GST सहित) से शुरू होता है। इस कम प्रीमियम के साथ कंपनी 10 लाख से 12.5 करोड़ रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है।

पात्रता 

कौन ले सकेगा यह प्लान?

यह बीमा प्लान घर की संरचना और उसमें मौजूद सामान जैसे- फर्नीचर, उपकरण और कीमती सामान दोनों को कवर करता है। यह उन मकान मालिकों के लिए भी उपलब्ध है, जिन्होंने होम लोन लिया हो या नहीं। फोनपे ने बताया कि होम लोन की जरूरतों के लिए सभी बैंक और ऋणदाता संस्थान इन पॉलिसियों को स्वीकार करते हैं। पॉलिसी ऐप के माध्यम से खरीदी जा सकती है और इसके लिए किसी कागजी कार्रवाई या संपत्ति निरीक्षण की आवश्यकता नहीं है।

उपयोग 

ऐसे खरीद सकेंगे यह प्लान 

फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO विशाल गुप्ता ने कहा कि इस नई पेशकश का उद्देश्य होम इंश्योरेंस को और अधिक सुलभ और किफायती बनाना है। यूज ऐप के बीमा सेक्शन के माध्यम से संपत्ति के बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान करके और वांछित कवरेज का चयन करके प्लान तक पहुंच सकते हैं। बता दें कि जुलाई तक इस डिजिटल भुगतान प्लेटफाॅर्म के 64 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत यूजर और 4.5 करोड़ से ज्यादा का व्यापारी नेटवर्क है।