Page Loader
फार्मईजी से सह-संस्थापक छोडेंगे 4 साल पहले बना स्टार्टअप, जानिए क्या है वजह 
फार्मईजी से सह-संस्थापक 4 साल पहले बने API होल्डिंग्स स्टार्टअप को छोड़ रहे हैं

फार्मईजी से सह-संस्थापक छोडेंगे 4 साल पहले बना स्टार्टअप, जानिए क्या है वजह 

Jan 20, 2025
04:02 pm

क्या है खबर?

आर्थिक संकट झेल रही API होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली फार्मईजी के सह संस्थापक धर्मिल शेठ, धवल शाह, हर्ष पारेख और हार्दिक देधिया कंपनी छोड़ रहे हैं। यह साफ नहीं हो पाया है कि ये अधिकारी यहां से कहां जा रहे हैं। धर्मिल शेठ और धवल शाह ने 2015 में ऑनलाइन दवा वितरण कंपनी फार्मईजी की शुरुआत की थी। इसके बाद 2020 में एक ऑफलाइन दवा वितरण कंपनी एसेंट हेल्थ के साथ विलय के बाद API होल्डिंग्स कंपनी बनाई गई।

कारण 

कंपनी में बने रहेंगे एक सह संस्थापक  

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, फार्मईजी के सह-संस्थापक धर्मिल शेठ और धवल शाह के अलावा एसेंट हेल्थ के सह-संस्थापक हर्ष पारेख और हार्दिक देधिया API होल्डिंग्स का संचालन कर रहे थे। सूत्रों ने कहा कि विलय के 4 साल से अधिक समय बाद अधिकांश सह-संस्थापक कंपनी छोड़ रहे हैं। हालांकि, आखिरी बचे सह-संस्थापक सिद्धार्थ शाह कंपनी से जुड़े रहेंगे। एक सह संस्थापक ने बताया, "अप्रैल, 2024 से ही धर्मिल, धवल, हर्ष और हार्दिक के परिवर्तन पर काम चल रहा था।"

समस्या 

आखिरी फंडिंग राउंड के बाद शुरू हुई परेशानी 

निजी बाजार डाटा प्रदाता ट्रैक्सन के अनुसार, संस्थापक समूह की फार्मईजी में कुल हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से कम है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी का आखिरी फंडिंग राउंड महत्वपूर्ण था क्योंकि, इसने उसकी किस्मत बदल दी। 2023 में कंपनी ने गोल्डमैन सैक्स से 30 करोड़ डॉलर ( करीब 2,596 करोड़ रुपये) का लोन लेने के बाद अनुबंधों का उल्लंघन किया। कंपनी को अपना कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जिससे आगे की राह और भी कठिन हो गई।