पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 11 जनवरी के लिए नए भाव जारी, इन राज्यों में हुआ सस्ता
देश में 11 जनवरी के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है, जबकि कुछ राज्यों में कीमतें बढ़ी हैं। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज WTI क्रूड गिरावट के साथ 71.29 डॉलर (5,918 रुपये) प्रति बैरल पर बिक रहा है, जबकि ब्रेंट क्रू़ड 76.80 डॉलर (6,376 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है।
इन राज्यों में आज बदले दाम
राज्यों में हुए बदलाव को देखें तो उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ है। साथ ही बिहार में पेट्रोल पर 29 और डीजल पर 27 पैसे बढ़े हैं। इसी प्रकार, झारखंड में 44 पैसे की वृद्धि की गई है और महाराष्ट्र में भी कीमत बढ़ी है। दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश में पेट्रोल 52 पैसे और डीजल 46 पैसे सस्ता हुआ है। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में भी दाम गिरे हैं।
महानगरों आज कितने हैं भाव?
देश के सभी महानगरों की बात करें तो आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। इसी प्रकार, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये है, जबकि चेन्नई में क्रमश: 102.86 रुपये और 94.46 रुपये है।