पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये की कटौती के बाद किस शहर में है कितना भाव?
केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घटा दी है। नए दाम आज (15 मार्च) से लागू हो गए हैं। साथ ही राजस्थान में भजनलाल सरकार की और से पेट्रोल-डीजल पर VAT 4 फीसदी कम करने से लोगों को दोहरी खुशी मिली है। दूसरी तरफ अन्तरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 85.01 डॉलर (करीब 7,053 रुपये) प्रति बैरल पर पहुंच गया है। बता दें, रोजाना ईंधन के नए दाम जारी किए जाते हैं।
राजस्थान के लोगों को मिली दोहरी खुशी
राजस्थान में VAT घटने के बाद आज जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 रुपये/लीटर से घटकर 104.88 रुपये हो गए हैं, जबकि डीजल की कीमत 90.36 रुपये पर आ गई है। प्रदेश के श्राीगंगानगर में पेट्रोल का भाव 113.44 रुपये/लीटर से कम होकर 106.26 रुपये और डीजल का 91.60 रुपये/लीटर हो गया है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये/लीटर बिक रहा है। अन्य राज्यों में तेल पर 2 रुपये कम हुए हैं।
महानगरों में आज के ये हैं नए दाम
प्रमुख महानगरों में भी आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये/लीटर हो गई है, जबकि एक लीटर डीजल 87.62 रुपये में बिक रहा है। इसी प्रकार, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.21 रुपये में और डीजल 92.15 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कोलकाता में पेट्रोल के दाम घटकर 103.94 रुपये/लीटर और डीजल के 90.76 रुपये पर आ गए हैं, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये/लीटर में मिलेगा।