पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 17 अप्रैल के लिए ताजा भाव जारी, आपके शहर में कितने बदले?
कच्चे तेल के भाव में आज गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इसका असर देश में आज (17 अप्रैल) के लिए जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है। ज्यादातर राज्यों में भाव स्थिर बने हुए हैं, हालांकि कुछ शहरों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 89.59 डॉलर (7,489 रुपये) प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि WTI क्रूड 84.91 डॉलर (7,098 रुपये) पर कारोबार कर रहा है।
इन राज्यों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
राज्यों में आज तेल की कीमतों में हुआ बदलाव देखें तो ओडिशा, केरल और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल क्रमश: 30 पैसे, 29 पैसे और 23 पैसे सस्ता हुआ है। साथ ही इन राज्याें में डीजल पर क्रमश: 26 पैसे, 27 पैसे और 26 पैसे की राहत दी गई है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पर 44 पैसे और डीजल पर 41 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और तमिलनाडु में ईंधन महंगा हुआ है।
महानगरों में नहीं बदले तेल के दाम
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। साथ ही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के 104.21 रुपये और डीजल के 92.15 रुपये चुकाने होंगे। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की 103.94 रुपये और डीजल की 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 100.75 रुपये और 94.34 रुपये प्रति लीटर हैं।