Page Loader
पेटीएम के शेयर में आई 9 फीसदी की गिरावट, जानिए क्या रहा कारण 
पेटीएम के शेयर में आज करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है

पेटीएम के शेयर में आई 9 फीसदी की गिरावट, जानिए क्या रहा कारण 

Jan 24, 2025
01:50 pm

क्या है खबर?

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन के शेयर में शुक्रवार (24 जनवरी) भारी गिरावट दर्ज हुई। शेयर करीब 9 फीसदी तक गिरकर एक दिन के निचले स्तर 773.90 रुपये पर आ गई। यह नुकसान पेटीएम समेत 8 दूसरी पेमेंट गेटवे कंपनियों के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल होने के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जांच के दायरे में आने की खबर आने बाद हुआ है। इससे भुगतान प्लेटफॉर्म का शेयर सप्ताह के आखिरी सत्र में धड़ाम गिरा है।

स्पष्टीकरण 

पेटीएम ने क्या कहा?

BSE और NSE ने ED की कार्रवाई काे लेकर सामने आई रिपोर्ट पर पेटीएम से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके जवाब में पेटीएम ने कहा, "उपर्युक्त विषय पर आपके ईमेल और 24 जनवरी को अन्य मीडिया में प्रकाशित खबरों के संदर्भ में हम पुष्टि करते हैं कि हमें ऐसा कोई नया नोटिस या प्रश्न नहीं मिला है। प्रकाशित खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं।"₹ साथ ही कंपनी ने इस मामले में अपनी किसी भी हिस्सेदारी से इनकार किया है।

मामला 

क्या था मामला?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने HPZ टोकन घोटाले की जांच के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम सहित 8 पेमेंट गेटवे कंपनियों के वर्चुअल अकाउंट्स में मौजूदा करीब 500 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए। ED की जांच के अनुसार, 10 चीनी नागरिकों ने कथित तौर पर इस घोटाले में 20 राज्यों में निवेशकों से 2,200 करोड़ रुपये की वसूली की। इसमें से 497 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए, जिसमें पेटीएम के 2.8 करोड़ रुपये शामिल हैं।