Page Loader
नकुल जैन ने पेटीएम पेमेंट्स के CEO पद से दिया इस्तीफा
पेटीएम पेमेंट्स के CEO नकुल जैन ने दिया इस्तीफा

नकुल जैन ने पेटीएम पेमेंट्स के CEO पद से दिया इस्तीफा

Jan 28, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह निर्णय अपनी एंटरप्रेन्योर यात्रा की शुरुआत करने के लिए लिया है। हालांकि, वह 31 मार्च, 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे और तब तक कंपनी नए CEO का चयन कर लेगी। पेटीएम ने भी यह घोषणा की है कि वह जल्द ही नए CEO की तलाश शुरू करेगी और इस दौरान उसका ध्यान अपने विकास पर रहेगा।

समय

इस्तीफे के समय चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स

जैन का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कोशिश कर रही है। कंपनी का पहले एक आवेदन अस्वीकार किया गया था, लेकिन अब उसने फिर से आवेदन किया है। इसके अलावा, पेटीएम को पेटीएम पेमेंट्स में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी है, जो कंपनी के लिए महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है।

वित्तीय प्रदर्शन

पेटीएम का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपनी तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की, जिसमें 208.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया। हालांकि, घाटा पिछले वर्ष की तुलना में कम हुआ। कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व 36 प्रतिशत घटकर 1,827.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि तिमाही दर तिमाही 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस वृद्धि का मुख्य कारण सदस्यता और वित्तीय सेवाओं से हुए राजस्व में इजाफा है।