पेटीएम मोबाइल ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं फास्टैग, यहां जानें प्रक्रिया
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन में यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप के माध्यम से सीधे फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। इस फीचर का उद्देश्य पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) द्वारा सामना की जा रही विनियामक जांच के बीच यूजर्स को राहत प्रदान करना है। इस फीचर के तहत यूजर्स को 25 बैंकों को चुनने का विकल्प मिलता है।
पेटीएम मोबाइल ऐप से फास्टैग कैसे करें रिचार्ज?
पेटीएम मोबाइल ऐप से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए ऐप ओपन करके बिल पेमेंट्स सेक्शन में जाएं और फास्टैग रिचार्ज विकल्प पर टैप करें। यहां फास्टैग जारी करने वाले बैंक का चयन करें और फास्टैग से जुड़ा वाहन नंबर दर्ज करें और 'आगे बढ़ें' पर टैप करें। इसके बाद विवरण की पुष्टि कर राशि दर्ज करें और पूरा करने के लिए 'प्रोसीड टू पेमेंट' पर टैप करें। रिचार्ज प्रक्रिया पूरी होने के बाद राशि फास्टैग में अपडेट हो जाएगी।
फास्टैग क्यों जरुरी है?
सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य है और वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए जाने वाले पुन: प्रयोज्य टैग के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी पहचान तकनीक (RFID) का उपयोग किया जाता है। जब कोई वाहन टोल प्लाजा को पार करता है, तो फास्टैग टोल शुल्क की तत्काल स्वचालित कटौती की सुविधा देता है, जिससे टोल भुगतान अधिक आसान हो जाता है। इससे टोल प्लाजा पर अधिक वाहनों का भीड़ भी नहीं लगता है।