पेटीएम CEO विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखा पत्र, छंटनी के दिए संकेत
क्या है खबर?
पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने अपने शेयरधारकों को से कहा है कि कारोबार में आई बाधाओं के कारण निकट भविष्य में कंपनी के राजस्व पर बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
शेयरधारकों को लिखे गए पत्र में शर्मा कहा, "मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने मुख्य भुगतान व्यवसाय को PPBL से अन्य भागीदार बैंकों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया है।"
छंटनी
पेटीएम कर सकती है भविष्य में कर्मचारियों की छंटनी
शर्मा ने कहा है कि तकनीक और वित्तीय सेवाओं में उनके निवेश की वजह से फर्म की कर्मचारी लागत पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई है।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि कंपनी अपने लागत में कटौती के लिए भविष्य में कुछ बड़े फैसले लेगी।
इससे संकेत मिलता है कि कंपनी भविष्य में दुनिया की कई अन्य बड़ी कंपनियों के समान ही अपने खर्च को कम करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
बचत
बचत के कदम से कंपनी का कितना होगा फायदा?
शर्मा ने कहा है कि कंपनी पूर्व के समान आगे भी निवेश करना जारी रखेगी, लेकिन लागत में कटौती के लिए अलग-अलग कदम उठाएगी, जिससे सालाना 400 से 500 करोड़ रुपये की बचत होगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी सलाहकारों और स्वतंत्र निदेशकों के रूप में विशेषज्ञों की नियुक्ति के साथ अपने प्रशासन ढांचे को मजबूत करने के लिए गई हम कदम उठा रही है।
इस साल के शुरुआत में पेटीएम को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था।