कर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पतंजलि फूड्स के शेयरों में उछाल
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 186 करोड़ रुपये की कर मांग खारिज किए जाने के बाद पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज (20 फरवरी) उछाल आया और यह 1,847 रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी ने बताया कि यह कर विवाद कई वर्षों से लंबित था, जिसे पहले NCLT और बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला 15 जनवरी को आया, लेकिन इसकी जानकारी कंपनी को 18 फरवरी को मिली।
भरोसा
मजबूत तिमाही नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा
कर विवाद समाप्त होने के साथ ही कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे भी मजबूत रहे।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में पतंजलि फूड्स का शुद्ध लाभ 71.3 प्रतिशत बढ़कर 370.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन से राजस्व 15.1 प्रतिशत बढ़कर 9,103 करोड़ रुपये पहुंचा।
EBITDA 57.1 प्रतिशत बढ़कर 540.5 करोड़ रुपये हुआ, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।
पतंजलि फूड्स ने कहा है कि अब कोई कर बकाया नहीं है।
चुनौतियां
विस्तार योजनाओं के बावजूद चुनौतियां बरकरार
पतंजलि फूड्स ने 1 नवंबर, 2024 को होम और पर्सनल केयर (HPC) कारोबार का अधिग्रहण कर अपनी बाजार स्थिति मजबूत की।
हालांकि, ऊंची इनपुट लागत और उपभोक्ता मांग में गिरावट के कारण FMCG सेगमेंट का राजस्व घटकर 2,037.61 करोड़ रुपये रह गया।
इसके बावजूद, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सकारात्मक कारोबारी संकेतों के कारण 20 फरवरी को NSE पर कंपनी का शेयर 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,836 रुपये पर कारोबार कर रहा है।