
पार्क मेडी वर्ल्ड ला रही IPO, 900 करोड़ रुपये के जारी होंगे नए शेयर
क्या है खबर?
पार्क ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने IPO के जरिये 1,260 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं।
इसके मुताबिक, इस IPO में 900 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक अजीत गुप्ता की तरफ से 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी।
प्री-IPO
प्री-IPO आवंटन की भी योजना
कंपनी 192 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO आवंटन पर भी विचार कर सकती है। यह आवंटन पूरा होने पर जुटाई गई राशि को नए शेयरों के साइज में से कम कर दिया जाएगा।
पार्क मेडी वर्ल्ड ने IPO से मिलने वाली राशि में से 410 करोड़ रुपये का उपयोग लोन भुगतान और 110 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एक नए अस्पताल के विकास पर होगा।
इसके अलावा एक मौजूदा अस्पताल के विस्तार से संबंधित पूंजीगत व्यय करने की योजना बनाई है।
चिकित्सा उपकरण
जुटाई राशि से चिकित्सा उपकरण खरीदेगी कंपनी
IPO से एकत्रित होने वाली राशि में से कंपनी 77.19 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरणों की खरीद करेगी, जबकि बाकी रकम का उपयोग नए अधिग्रहण और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत की दूसरी बड़ी निजी अस्पताल चेन है।
उसके 13 मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल- नई दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, पालम विहार, सोनीपत और फरीदाबाद, राजस्थान के जयपुर, बहरोड़ और पंजाब के पटियाला, मोहाली में स्थित हैं।