
ट्विटर से निकाले जाने के बाद पराग अग्रवाल को मिलेंगे करीब 350 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर से निकाले गए अधिकारी खाली हाथ नहीं जा रहे हैं और समझौते के तहत उन्हें बड़ी मात्रा में पैसा मिलेगा।
अग्रवाल को लेकर खबरें हैं कि ट्विटर से निकाले जाने पर उन्हें 300 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिलेगी।
पृष्ठभूमि
अदालती आदेश के बाद मस्क ने खरीदी ट्विटर
मस्क ने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था।
जुलाई में उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए यह डील रद्द कर दी थी।
इसके बाद कंपनी उनके खिलाफ अदालत चली गई थी। अदालत ने इसी महीने की शुरुआत में मस्क को 28 अक्टूबर तक यह सौदा पूरा करने का आदेश दिया था।
जानकारी
इस समझौते के तहत अग्रवाल को मिलेंगे पैसे
रिसर्च फर्म एक्विलर के मुताबिक, समझौते के तहत अगर टेकओवर के बाद अग्रवाल को पद से हटाया जाता है तो उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करना होगा। अग्रवाल को ऐसी स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 345 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा।
हालांकि, ऐसा तभी होना था, जब अग्रवाल को कंपनी में CEO पर मिलने के बाद 12 महीने के अंदर हटाया जाता।
CEO पद पर रहते हुए अग्रवाल को अभी 11 महीने हुए थे।
कंपनसेशन
2021 में अग्रवाल को मिला था इतना पैसा
अग्रवाल को मिलने वाले अनुमानित 345 करोड़ रुपये में उनका मूल वेतन और इक्विटी की रकम शामिल होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में अग्रवाल का कुल कंपनसेशन 2.5 अरब रुपये था। इसमें बतौर CEO उनका एक महीने का वेतन भी शामिल था।
ट्विटर ने अपने बयान में कहा था कि अग्रवाल के कंपनसेशन में 5.12 करोड़ मूल वेतन, 2.4 अरब रुपये स्टॉक अवॉर्ड के और 4.92 करोड़ रुपये नॉन-इक्विटी इन्सेंटिव प्लान कंपनसेशन आदि शामिल था।
जानकारी
अग्रवाल के काम करने के तरीके से खुश नहीं थे मस्क
बता दें कि ट्विटर खरीदने के एलन मस्क के शुरुआती ऑफर के बाद ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि अग्रवाल को उनके पद से हटाया जा सकता है। मस्क कथित तौर पर अग्रवाल के काम करने से खुश नहीं थे।
अप्रैल में मस्क ने ट्वीट किया था कि ट्विटर मर रहा है।
मस्क पहले भी ट्विटर मैनेजमेंट में अविश्वास जता चुके थे और उनका मानना था कि प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव होने चाहिए।
पराग अग्रवाल
न्यूजबाइट्स प्लस (प्रोफाइल)
ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल पिछले एक दशक से कंपनी से जुड़े हुए थे।
उन्होंने 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया था और 8 मार्च, 2018 को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बने थे।
ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट, याहू और AT&T लैब्स के साथ काम कर चुके थे।
पराग ने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से PhD की है।