ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल कभी बेचते थे सिम, अब प्रधानमंत्री मोदी को शादी में बुलाया
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी में आमंत्रित किया है। 23 वर्षीय अग्रवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ आशीर्वाद से हम एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं।' इस मुलाकात दौरान अग्रवाल की मां और उनकी मंगेतर भी साथ में थीं। बता दें, इसी साल मार्च में अग्रवाल शादी करने वाले हैं।
19 वर्ष की उम्र में अग्रवाल ने शुरू किया था ओयो
अग्रवाल का जन्म ओडिशा में हुआ था। ओयो की स्थापना से पहले वह रायगड़ा नामक एक छोटी सी जगह पर दुकान चलाते थे, जहां वह सिम कार्ड बेचते थे। अग्रवाल ने 2013 में ओयो रूम्स की शुरुआत की थी, उस समय अग्रवाल की उम्र महज 19 वर्ष थी। ओयो रूम्स आज एक वैश्विक कंपनी है, जो 80 देशों के 800 से अधिक शहरों में काम करती है।