Page Loader
OpenAI पर नेटवर्क18 और NDTV ने किया मुकदमा, लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
OpenAI पर नेटवर्क18 और NDTV ने किया मुकदमा

OpenAI पर नेटवर्क18 और NDTV ने किया मुकदमा, लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

Jan 27, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI पर भारत की कई मीडिया कंपनियों ने मुकदमा किया है। NDTV, नेटवर्क18, इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स सहित कई मीडिया हाउस ने दिल्ली की अदालत में यह मुकदमा दायर किया है। इनका कहना है कि OpenAI कॉपीराइट का उल्लंघन कर रही है और उनके कंटेंट का गलत लाभ उठा रही है। उनका आरोप है कि OpenAI उनकी वेबसाइटों से बिना अनुमति कंटेंट निकालकर (स्क्रैपिंग) उसका इस्तेमाल कर रही है।

पहला मुकदमा

ANI ने सबसे पहले मुकदमा किया था 

ANI ने OpenAI पर पिछले साल मुकदमा कर इस मामले की शुरुआत की थी। अब अन्य मीडिया कंपनियां भी इस कानूनी लड़ाई में शामिल हो गई हैं। 20 से अधिक मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) ने अदालत में कहा है कि OpenAI का यह आचरण उनके कंटेंट और कॉपीराइट के लिए बड़ा खतरा है। कंपनियों ने चिंता जताई है कि OpenAI उनके रचनात्मक कार्यों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है।

आपत्ति

भारतीय मीडिया कंपनियों को क्या आपत्ति है?

भारतीय मीडिया कंपनियों का कहना है कि OpenAI ने विदेश में कई मीडिया हाउस के साथ कंटेंट दिखाने के लिए साझेदारी की है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं किया। उनका मानना है कि OpenAI का यह व्यवहार कानून का उल्लंघन है और मीडिया इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा जारी रहा तो प्रेस कमजोर होगा, जो लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक होगा। कंपनियों ने कहा कि OpenAI मीडिया के काम का फायदा उठा रही है।

पक्ष

OpenAI का पक्ष क्या है?

OpenAI ने आरोपों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पहले कहा था कि वह केवल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल करती है। उसने भारतीय न्यायालय के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके सर्वर विदेश में हैं। भारतीय कंपनियां इसे खारिज करती हैं और कहती हैं कि OpenAI भारत में लाखों यूजर्स से लाभ कमा रही है। कोर्ट में यह मामला ANI द्वारा दायर मुकदमे को और मजबूत बनाएगा।