LOADING...
OpenAI अर्जेंटीना में डाटा सेंटर खोलने पर कर रही विचार, जानिए कितना करेगी निवेश 
OpenAI अर्जेंटीना में सुर एनर्जी के साथ मिलकर डाटा सेंटर खोलेगी

OpenAI अर्जेंटीना में डाटा सेंटर खोलने पर कर रही विचार, जानिए कितना करेगी निवेश 

Oct 11, 2025
12:07 pm

क्या है खबर?

OpenAI और सुर एनर्जी अर्जेंटीना में एक डाटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है। इस पर 25 अरब डॉलर (2,213 अरब रुपये) तक खर्च किए जाने की संभावना है। इस परियोजना में एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंप्यूटिंग को सपोर्ट देने के लिए 500 मेगावाट तक की क्षमता वाली एक विशाल सुविधा शामिल होगी। यह परियोजना पूरी होती है तो यह देश के इतिहास में सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी और ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पहलों में से एक होगी।

बयान 

परियोजना को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया पर कहा, "हमें स्टारगेट अर्जेंटीना को लॉन्च करने की योजना की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जो देश की अग्रणी ऊर्जा कंपनियों में से एक सुर एनर्जी के साथ साझेदारी में एक रोमांचक नई बुनियादी ढांचा परियोजना है।" उन्होंने आगे कहा कि यह लैटिन अमेरिका में पहला स्टारगेट प्रोजेक्ट था, जो प्रतिभा, रचनात्मकता और महत्वाकांक्षा से भरा क्षेत्र है।

साझेदारी 

कई कंपनियों के साथ साझेदारी की योजना 

इस सप्ताह की शुरुआत में AI कंपनी ने डेवलपर सम्मेलन में नई साझेदारियों का जिक्र किया था, जिसमें स्पॉटिफी, जिलो और मैटल जैसी कंपनियों के साथ कई सहयोगों का खुलासा किया था। साथ ही डेवलपर्स को नए ऐप बनाने में मदद करने के लिए नए टूल्स का सेट भी पेश किया। OpenAI अब 80 करोड़ से अधिक साप्ताहिक ChatGPT यूजर्स और 500 अरब डॉलर (करीब 44,275 अरब रुपये) के मूल्यांकन के साथ दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बन गई है।