LOADING...
OpenAI ने xAI के पूर्व CFO को किया नियुक्त, मस्क-ऑल्टमैन में बढ़ेगा विवाद 
OpenAI ने xAI के पूर्व CFO को व्यावसायिक वित्त अधिकारी नियुक्त किया है

OpenAI ने xAI के पूर्व CFO को किया नियुक्त, मस्क-ऑल्टमैन में बढ़ेगा विवाद 

Sep 16, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में अपने को मजबूत बनाने के लिए कंपनियाें में प्रतिभाओं को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। अब OpenAI ने xAI के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) माइक लिबरेटोरे को नियुक्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार, वे अमेरिकी स्टार्टअप के व्यावसायिक वित्त अधिकारी बनेंगे और AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले अरबों डॉलर के खर्च की देखरेख करेंगे। बता दें, वित्त विशेषज्ञ ने नौकरी शुरू करने के कुछ महीनों बाद एलन मस्क की कंपनी छोड़ दी थी।

इस्तीफा 

3 महीने बाद ही xAI से दिया इस्तीफा

CNBC ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि लिबरेटोरे बिजनेस फाइनेंस ऑफिसर के तौर पर मंगलवार से CFO सारा फ्रायर को रिपोर्ट करेंगे। लिबरेटोरे इसी साल xAI में शामिल हुए थे और कंपनी के फंड जुटाने के प्रयासों और मेम्फिस में डाटा सेंटर के विस्तार में शामिल थे। उन्होंने शुरुआत के 3 महीने बाद ही जुलाई में कंपनी छोड़ दी। इस कदम से OpenAI के प्रमुख सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।

विवाद 

ऑल्टमैन-मस्क में चला आ रहा विवाद 

तकनीकी उद्योग में ऑल्टमैन और मस्क सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक हैं। xAI होल्डिंग्स के अरबपति संस्थापक मस्क ने एक दशक पहले ऑल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI की स्थापना की थी। उसके बाद उन्होंने ChatGPT निर्माता से किनारा कर खुद की AI स्टार्टअप कंपनी लॉन्च की। अब वह OpenAI के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और बार-बार स्टार्टअप की एक पारंपरिक लाभकारी व्यवसाय के रूप में पुनर्गठन की योजना को चुनौती दे रहे हैं।