Page Loader
OpenAI ने गठित किया नया सुरक्षा बोर्ड, CEO सैम ऑल्टमैन को नहीं किया गया शामिल 
OpenAI ने गठित किया नया सुरक्षा बोर्ड

OpenAI ने गठित किया नया सुरक्षा बोर्ड, CEO सैम ऑल्टमैन को नहीं किया गया शामिल 

Sep 17, 2024
09:27 am

क्या है खबर?

OpenAI ने अपनी नई सुरक्षा समिति का गठन किया है और इसे एक स्वतंत्र बोर्ड के रूप में बदल दिया है। OpenAI ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, OpenAI अपनी सुरक्षा और संरक्षा समिति को एक स्वतंत्र बोर्ड निरीक्षण समिति में बदल रही है, जिसके पास सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण मॉडल लॉन्च में देरी करने का अधिकार भी है। नए बोर्ड में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन को शामिल नहीं किया गया है।

अध्यक्ष

कौन है नए बोर्ड का अध्यक्ष?

नई सुरक्षा और संरक्षा समिति (SSC) की अध्यक्षता कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में मशीन लर्निंग विभाग के निदेशक जिको कोल्टर करेंगे। अन्य प्रमुख सदस्यों में क्वोरा के CEO एडम डी'एंजेलो, सेवानिवृत्त अमेरिकी सेना के जनरल पॉल नाकासोन और सोनी कॉर्पोरेशन के पूर्व EVP और जनरल काउंसल निकोल सेलिगमैन शामिल हैं। ChatGPT बनाने वाली कंपनी का कहना है OpenAI के पूर्ण निदेशक मंडल को सुरक्षा और संरक्षा मामलों पर समय-समय पर ब्रीफिंग भी मिलेगी।

उद्देश्य

नए बोर्ड का क्या है उद्देश्य?

बोर्ड के पास मॉडल रिलीज के लिए सुरक्षा मूल्यांकन की देखरेख करने और मॉडल लॉन्च पर निगरानी रखने का अधिकार होगा। OpenAI की नई सुरक्षा पहल के उद्देश्यों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने, उनके काम के बारे में पारदर्शिता बढ़ाने और बाहरी संगठनों के साथ सहयोग करना शामिल हैं। कंपनी पहले ही उभरते AI सुरक्षा जोखिमों और भरोसेमंद AI के मानकों पर शोध करने के लिए अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) AI सुरक्षा संस्थानों के साथ समझौते कर चुकी है।