ओला ई-कॉमर्स सेक्टर में रखेगी कदम, ब्लिंकिट और जेप्टो को देगी टक्कर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने और कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला ई-कॉमर्स सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रही है।
इकोनॉमिक टाइम्स (ET) के अनुसार, ओला इस सप्ताह ब्लिंकिट और जेप्टो को टक्कर देने के लिए क्विक कॉमर्स क्षेत्र में शामिल होने की घोषणा कर सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ओला की मूल कंपनी ANI टेक्नोलॉजीज, क्विक डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण अपने स्वयं के डार्क स्टोर स्थापित करने की योजना बना रही है।
संचालन
रोबोट से डार्क स्टोर का संचालन करेगी ओला
डार्क स्टोर छोटे रिटेल गोदाम होते हैं, जहां सामान को तेजी से डिलीवरी के लिए स्टोर किया जाता है। इन डार्क स्टोर का संचालन ओला करेगी और इसके लिए रोबोट लगाए जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, डार्क स्टोर के साथ-साथ, ओला अपने ग्राहकों के लिए अपना खुद का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भी शुरू करने की योजना बना रही है। इसकी घोषणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल 15 अगस्त को कंपनी के वार्षिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में करेंगे।
मुकाबला
इनसे होगा ओला का मुकाबला
ई-कॉमर्स सेक्टर में ओला को ब्लिंककिट और जेप्टो जैसी कंपनियों से टक्कर मिलेगी। जोमैटो के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने Q1 में 639 से 2026 के अंत तक कुल 2,000 डार्क स्टोर खोलने की योजना बनाई है।
इसी तरह जेप्टो मार्च, 2025 तक कुल डार्क स्टोर की संख्या को दोगुना करके 700 कर देगी।
स्विगी की इंस्टामार्ट भी देश भर में नए डार्क स्टोर की तलाश कर रही है।