भाविश अग्रवाल 499 अरब की ओला कंपनी के हैं मालिक, जानिए इनकी संपत्ति
ओला कैब्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल देश के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं। भाविश का जन्म 28 अगस्त, 1985 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने IIT-मुंबई से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद 2007 में उन्होंने एक रिसर्च इंटर्न के रूप में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होकर अपने कॉर्पोरेट करियर की शुरुआत की और 2008 में एक सहायक शोधकर्ता के रूप में कंपनी में शामिल हो गए।
भाविश अग्रवाल का करियर
माइक्रोसॉफ्ट में लगभग 2 साल तक काम करने के बाद भाविश कुछ ऐसा शुरू करना चाहते थे जिसे वह अपना कह सकें। 2010 में उन्होंने ओला कैब्स को शुरू किया। भारत में इंटरनेट की पहुंच कम थी, लेकिन उन्होंने पहले ही भविष्य का अनुमान लगा लिया। उन्होंने 2017 में ओला इलेक्ट्रिक नाम से एक और कंपनी लॉन्च की, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाती है। सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट उनकी कंपनी के प्राथमिक निवेशकों में से हैं।
भाविश अग्रवाल की संपत्ति
ओला इलेक्ट्रिक ने लिए पिछले साल भाविश ने करीब 2,400 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसके बाद आज कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6 अरब डॉलर (लगभग 499 अरब रुपये) तक पहुंच गया है। सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2021 से अब तक कंपनी 2.39 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाविश की अनुमानित संपत्ति 117 अरब रुपये से अधिक है।