ओला इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने के बाद कंपनी के शेयरों में आई 16 प्रतिशत की उछाल
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने के बाद कंपनी की शेयरों में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। आज (16 अगस्त) सुबह बाजार खुलने के कुछ देर बाद शेयर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 16 प्रतिशत की उछाल दर्ज हुई, जिससे इसके प्रति शेयर की कीमत 128.30 रुपये तक पहुंच गई है।
अगले दिन ही दिख गया बाजार पर असर
ओला इलेक्ट्रिक ने बीते दिन (15 अगस्त) ही इलेक्ट्रिक स्कूटर से बाइक सेगमेंट में अपना कदम बढ़ाया और ठीक 1 दिन बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने की मिली है। कंपनी ने बीते दिन अपनी 3 इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिसमें ओला रोडस्टर प्रो, रोडस्टर और रोडस्टर एक्स मॉडल शामिल हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 74,999 रुपये, 1.04 लाख रुपये और 1.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं।
राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नई योजना बना रही कंपनी
इकोनामिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और कैब सर्विस देने वाली कंपनी जल्द ही ई-कॉमर्स सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना क्विक डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण अपने स्वयं के डार्क स्टोर स्थापित करने की है। बता दें कि डार्क स्टोर छोटे रिटेल गोदाम होते हैं, जहां डिलीवरी किए जाने वाले सामानों को रखा जाता है। ओला इसी डार्क स्टोर का संचालन करेगी।