
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को NSE देगी 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
क्या है खबर?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
NSE के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष चौहान ने इस दुखद घटना पर संवेदना जताते हुए कहा कि यह एकजुटता दिखाने का समय है।
22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें 2 विदेशी नागरिक और कर्नाटक के 1 व्यापारी भी शामिल थे।
ऐलान
रिलायंस ने घायलों के लिए इलाज मुफ्त करने का ऐलान किया
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने भी घायलों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सभी घायलों का इलाज मुफ्त में करेगा। उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि सभी घायल लोग जल्द और पूरी तरह ठीक हो जाएं।
रिलायंस ने यह कदम मानवता के नाते उठाया है, ताकि इस आतंकी हमले के सभी पीड़ितों को सही समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
हमला
बैसरन में हुआ था हमला
यह आतंकी हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ था, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है।
आतंकियों ने पर्यटकों पर अचानक गोलियां चला दीं, जिसमें कुल 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
मरने वालों में विदेशी नागरिक, व्यापारी और कई अन्य लोग शामिल थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया और कई संस्थाएं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं।