सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया का CEO और MD पद छोडेंगे एनपी सिंह
क्या है खबर?
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) एनपी सिंह ने पद छोड़ने की घोषणा की है।
सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "आज मेरे पास साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। मैंने MD और CEO के रूप में अपनी भूमिका से आगे बढ़ने का फैसला किया है।"
बता दें कि अपने 44 वर्ष के करियर में उन्होंने 25 साल तक सोनी के साथ काम किया है।
बयान
सिंह ने और क्या कहा?
सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हमारी टीम के साथ कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल करने के बाद, मैं अब सामाजिक परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने और परिचालन भूमिकाओं से सलाहकार भूमिकाओं में जाने के लिए तैयार हूं।"
कंपनी ने अपने अगले CEO और MD के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन जब तक कंपनी को पदभार संभालने के लिए सही व्यक्ति नहीं मिल जाता है, सिंह तब तक पद पर रहेंगे।
करियर
2019 में सिंह बने थे SPNI के CEO
सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लेकर अपना मास्टर्स पूरा किया।
कई अन्य कंपनियों में काम करने के बाद साल 1999 में वह सोनी इंडिया में बतौर मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) शामिल हुए और 2019 में उन्हें कंपनी का CEO नियुक्त किया गया था।