नोकिया बनाने वाली HMD भारत को बनाएगी निर्यात केंद्र, उठाया यह प्रमुख कदम
नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली HMD ग्लोबल अपने विनिर्माण का बड़ा हिस्सा चीन से समेटकर भारत में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही है। यह कदम भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की अपनी रणनीति के अनुरूप है। इसके साथ ही कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ताओं से अपनी बढ़ती निर्यात महत्वाकांक्षाओं का पूरा करने के लिए भारत में परिचालन स्थापित करने का आग्रह कर रही है। इससे पहले ऐपल भी ऐसा ही कदम उठाने की घोषणा कर चुकी है।
कंपनी को यह है उम्मीद
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, HMD भारत और एशिया प्रशांत के CEO रवि कुंवर ने कहा, "हम जो कुछ भी चीन से बाहर करते थे, उसका एक बड़ा हिस्सा भारत में स्थानांतरित किया जा रहा है। चाहे वह हमारी आपूर्ति श्रृंखला हो, सोर्सिंग हो या लॉजिस्टिक्स हब हो।" HMD को उम्मीद है कि अगर, ट्रम्प प्रशासन अमेरिका में चल रहे व्यापार तनाव के बीच चीन पर सख्त टैरिफ लगाता है तो उसे फायदा होगा।
HMD इन देशों में निर्यात पर देगी ध्यान
कुंवर ने कहा, "हम चीन से जो कुछ भी निर्यात कर रहे हैं, उसमें गिरावट आ रही है और भारत से निर्यात बढ़ रहा है।" कंपनी ने अपनी आपूर्ति श्रृंखला सोर्सिंग टीम सहित महत्वपूर्ण परिचालन को भारत में स्थानांतरित कर दिया है। HMD पहले से ही भारतीय फैक्ट्रियों से पश्चिम एशिया और अफ्रीका में नोकिया फीचर फोन और स्मार्टफोन का निर्यात करती है। अब वह अमेरिका और यूरोप में निर्यात पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है।