जेरोधा के नितिन कामथ को आया था स्ट्रोक, बोले- अब ठीक हो रहा हूं
स्टॉक ब्रोकर जेरोधा के संस्थापक नितिन कामथ ने बताया है कि 6 सप्ताह पहले उन्हें 'माइल्ड स्ट्रोक' आया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिता का गुजरना, कम नींद लेना, थकान, डिहाइड्रेशन और ज्यादा वर्कआउट में से कोई इसका संभावित कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि अब वो ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों ने बताया कि पूरी तरह ठीक होने में 3-6 महीने लग सकते हैं।
नितिन ने बताई अपनी हालत
कामथ ने बताया कि उनके चेहरे की नसें ठीक तरीके से काम नहीं कर रही थीं और वो पढ़-लिख नहीं पा रहे थे, लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है और वो पढ-लिखने में सक्षम हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यह नहीं समझ आ रहा कि एक व्यक्ति, जो खुद की अच्छी देखभाल करता है, उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। इस पर डॉक्टर ने बताया कि यह आपको धीरे होने का संकेत है।
पिछले साल अरबपतियों की सूची में शामिल हुए थे कामथ
कर्नाटक के शिवमोगा में पैदा हुए कामथ ने बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने व्यापारी के रूप में अपना करियर शुरू किया और आगे चलकर अपने छोटे भाई निखिल कामथ के साथ खुद की ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की स्थापना की। 2022 में जेरोधा के राजस्व में भारी इजाफा हुआ और इससे नितिन कामथ 2023 में फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की सूची में शामिल हुए।