बजट 2024: युवाओं को सौगात, इंटर्नशिप के दौरान मिलेगा 5,000 रुपये मासिक भत्ता
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इंटर्नशिप के दौरान मासिक भत्ता देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी पर ट्रेनिंग देने के लिए सरकार अगले 5 वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत अवसर प्रदान करेगी। सीतारमण ने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान प्रशिशुओं को 5,000 रुपये प्रति माह भत्ता और 6,000 रुपये एकमुश्त राशि दी जाएगी।
कैसे होगा भुगतान?
उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप की सुविधा देने वाली कंपनियां अपने-अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से प्रशिक्षण और प्रशिक्षण लागत का 10 प्रतिशत वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को वास्तविक जीवन में व्यवसाय वातावरण, विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों के लिए 12 महीनों का अनुभव मिल सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने अगले 5 सालों में लगभग 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए निर्णय
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बढ़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने निवेशकों के सभी वर्गों के लिए एंजल टैक्स समाप्त कर दिया। काफी समय से इसे समाप्त करने की मांग हो रही थी। पिछले साल केंद्रीय बजट में एंजल टैक्स प्रावधान में बदलाव करने से विदेशी निवेशकों द्वारा देश में स्टार्टअप निवेश को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। यह टैक्स 2012 में शुरू किया गया था।