
नाइकी ने की कीमतें बढ़ाने की घोषणा, जानिए क्या कुछ होगा महंगा
क्या है खबर?
नाइकी ने घोषणा की है कि वह 1 जून से जूतों, कपड़ों और खेल उपकरणों की कीमतें बढ़ाएगी।
कंपनी के मुताबिक, यह फैसला उसकी मौसमी योजना के अंतर्गत लिया गया है।
हालांकि, जानकारों का कहना है कि अमेरिका द्वारा बाहर से आयात होने वाले सामान पर लगाए गए नए टैरिफ इसके पीछे की वजह हैं।
नई कीमतों का असर अमेरिकी स्टोर्स में इसी सप्ताह से दिखना शुरू हो जाएगा और यह कंपनी के कई उत्पादों पर लागू होगा।
असर
क्या कुछ होगा महंगा?
नाइकी के जिन फुटवियर की कीमत 8,500-13,000 रुपये के बीच है, उनकी कीमत में 400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी, जबकि 13,000 रुपये से ज्यादा वाले जूतों में लगभग 900 रुपये तक का इजाफा होगा।
कपड़ों और उपकरणों की कीमतें भी 200-900 रुपये के बीच बढ़ेंगी।
हालांकि, कुछ उत्पादों को इससे राहत दी गई है। जैसे 8,500 रुपये से कम कीमत वाले जूते पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जॉर्डन ब्रांड के कपड़े और एक्सेसरीज भी पुराने दाम पर मिलेंगे।
दबाव
टैरिफ से कंपनी पर पड़ा दबाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर नाइकी पर साफ देखा जा सकता है। चीन से आयात पर 30 प्रतिशत और वियतनाम से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत तक शुल्क लगाया गया है।
नाइकी का लगभग आधा उत्पादन इन्हीं दो देशों से होता है। ऐसे में टैरिफ का सीधा असर नाइकी के मुनाफे पर पड़ रहा है।
इस दबाव को कम करने के लिए कंपनी ने दाम बढ़ाने का रास्ता चुना है।
अमेजन
अमेजन पर होगी नाइकी की वापसी
नाइकी ने यह भी बताया कि वह 6 साल बाद फिर से अमेरिका में अमेजन पर सीधे अपने उत्पाद बेचेगी।
इससे पहले कंपनी ने अपनी वेबसाइट और खुद के स्टोर्स पर ध्यान देने के लिए अमेजन से दूरी बना ली थी।
अमेरिका नाइकी के लिए सबसे बड़ा बाजार है और यहां बिक्री घटने से उसे मुश्किलें हो रही थीं। नई कीमतों और डिजिटल वापसी से वह स्थिति को संभालना चाहती है।