
अब कम दामों में मिलेंगे ज्यादा टीवी चैनल, जानिये DTH से जुड़े नए नियम
क्या है खबर?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने बुधवार को DTH नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। DTH से जुड़े नए नियम पिछले साल फरवरी से लागू हुए थे।
इन बदलावों के बाद फ्री-टू-एयर चैनलों में बढ़ोतरी होगी और बुके में शामिल पेड चैनल के दाम थोड़े कम होंगे।
अब 130 रुपये की नेटवर्क कैपेसिटी फी (NCF) में फ्री चैनलों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी, जो पहले 100 थी। ये बदलाव एक मार्च से शुरू होंगे।
मौजूदा नियम
अभी तक बेस पैक को लेकर क्या नियम हैं?
अभी तक DTH और केबल प्रोवाइडर्स के लिए 130 रुपये के पैक में 100 चैनल देने जरूरी हैं। GST समेत इस पैक की कीमत 154 रुपये है।
इसका मतलब है कि 154 रुपये के पैक में यूजर को 100 फ्री-टू-एयर चैनल देखने को मिलते हैं।
अगर यूजर इस लिस्ट में पेड चैनल शामिल करवाना चाहता है तो उसे उसके लिए अलग से भुगतान करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में भी NCF 130 रुपये ही रहेगी।
बदलाव
नए नियमों के बाद क्या बदलेगा?
TRAI के नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स को बेस पैक में 100 की जगह 200 चैनल देखने को मिलेंगे। यानी 130 रुपये की फीस और 24 रुपये GST के बाद 154 रुपये में यूजर्स को कुल 200 फ्री-टू-एयर चैनल मिलेंगे।
अभी तक अगर यूजर को 100 से ज्यादा चैनल देखने होते थे तो उसे अगले 25 स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) चैनलों के लिए 20 रुपये का अतिरिक्त NCF चार्ज देना होता था।
नियम
160 रुपये की फीस में देखे जा सकते हैं सभी फ्री-टू-एयर चैनल
TRAI ने कहा है कि डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPO) अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी फ्री-टू-एयर चैनल दिखाने के लिए यूजर्स से प्रति महीने 160 रुपये से ज्यादा फीस नहीं ले पाएंगे।
हालांकि, ब्रॉडकास्टर अलग-अलग स्थानों के लिए अलग-अलग फ्री-टू-एयर चैनल निर्धारित कर सकते हैं।
इन चैनलों में उन चैनलों को शामिल नहीं किया गया है, जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से अनिवार्य किए गए हैं। ये चैनल 200 चैनल की लिस्ट से बाहर होंगे।
जानकारी
एक से ज्यादा कनेक्शन पर क्या नियम?
अगर एक यूजर के नाम पर कई कनेक्शन हैं, तो ऐसे यूजर्स से DTH कंपनियां दूसरे कनेक्शन के लिए तय NCF के 40 प्रतिशत से ज्यादा नहीं वसूल पाएंगी। कंपनियां छह महीने से ज्यादा समय के लिए सब्सक्रिप्शन लेने पर डिस्काउंट भी दे सकेंगी।
बदलाव
सस्ते होंगे बुके में शामिल चैनल
TRAI ने कहा कि बुके में शामिल करने के लिए किसी भी चैनल की कीमत 12 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती।
इसका मतलब यह हुआ कि अभी तक बुके में शामिल 19 रुपये वाले चैनल के दाम कम होंगे।
बुके का मतलब किसी एक ब्रॉडकास्टर का चैनलों का एक समूह है। उदाहरण के लिए स्पोर्ट्स के लिए स्टार नेटवर्क एक बुके बना सकता है, जिसमें उस नेटवर्क के सभी स्पोर्ट्स चैनल शामिल होते हैं।