नेटफ्लिक्स ने 2024 की चौथी तिमाही में जोड़े रिकॉर्ड सब्सक्राइबर, कीमत में भी किया इजाफा
क्या है खबर?
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 2024 की चौथी तिमाही में 1.89 करोड़ नए सब्सक्राइबर जोड़कर एक तिमाही में रिकॉर्ड-तोड़ वृद्धि दर्ज की है, जो 2023 में जोड़े गए 1.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स से अधिक है।
इस उछाल ने वैश्विक स्तर पर कंपनी की कुल ग्राहकों की संख्या 30.2 करोड़ तक पहुंचा दी है।
यह वृद्धि 'स्क्विड गेम 2' को मिले रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या और हालिया लाइव स्पोर्ट्स के कारण हुई। इससे नेटफ्लिक्स के शेयर की कीमत 14 फीसदी बढ़ गई।
लाभ
नेटफ्लिक्स की कमाई में हुई इतनी बढ़ोतरी
2024 की चौथी तिमाही में नेटफ्लिक्स ने 187 करोड़ डॉलर (करीब 16,177 करोड़ रुपये) का लाभ और 1,025 करोड़ डॉलर (करीब 88,672 करोड़ रुपये) का राजस्व दर्ज किया है।
यह 2023 की समान अवधि की तुलना में दोहरे अंकों की वृद्धि को दर्शाता है।
निवेशकों को लिखे एक पत्र में नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने कहा, "हम मजबूत गति के साथ 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, एक साल में रिकॉर्ड शुद्ध वृद्धि 4.1 करोड़ रही है।"
बढ़ोतरी
सब्सक्रिप्शन की कीमतों में होगी इतनी बढ़ोतरी
कंपनी अर्जेंटीना, कनाडा, पुर्तगाल और अमेरिका जैसे कई देशों में सब्सक्रिप्शन की कीमतें बढ़ाएगी।
इससे अमेरिका में विज्ञापन-समर्थित स्तर 6.99 डाॅलर (करीब 604 रुपये) से 7.99 डॉलर (करीब 691 रुपये)/महिना और विज्ञापन-मुक्त स्तर 15.49 डॉलर से 17.99 डॉलर/महिने हो जाएगा।
प्रीमियम शुल्क 22.99 डॉलर (करीब 1,988 रुपये) से बढ़कर 24.99 डॉलर (करीब 2,161 रुपये)/महिना हो जाएगा।
नेटफ्लिक्स ने इस साल अपनी विज्ञापन क्षमताओं का विस्तार करने और अधिक लाइव शो और गेम पेश करने की योजना बनाई है।