LOADING...
नायरा एनर्जी ने माइक्रोसाॅफ्ट के खिलाफ दाखिल की याचिका, जानिए क्या है कारण
नायरा एनर्जी ने माइक्रोसाॅफ्ट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है

नायरा एनर्जी ने माइक्रोसाॅफ्ट के खिलाफ दाखिल की याचिका, जानिए क्या है कारण

Jul 29, 2025
12:34 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से महत्वपूर्ण सेवाओं को अचानक और एकतरफा बंद करने के विरोध में पेट्रोलियम कंपनी नायरा एनर्जी ने उसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डाटा, टूल्स और उत्पादों के उपयोग को प्रतिबंधित कर रहा है, जबकि इन सर्विसेज के लिए भुगतान कर लाइसेंस के तहत हासिल किया गया है। उसने एकतरफा निर्णय यूरोपीय संघ (EU) द्वारा मास्को पर लगाए गए प्रतिबंधों से प्रेरित बताया है।

आरोप 

कंपनी ने लगाया यह आरोप 

नायरा ने कहा, "यह निर्णय पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में EU के प्रतिबंधों की एकतरफा व्याख्या पर आधारित है और भारत के ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके प्रभाव के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है।" तेल शोधन और विपणन कंपनी ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट ने बिना किसी अमेरिकी या भारतीय कानूनी आवश्यकता के नायरा एनर्जी से सर्विसेज वापस लेने का फैसला किया है।" याचिका में अपने अधिकारों की रक्षा और सर्विस बहाली की मांग की है।

भारतीय परिचालन 

भारत में कितना बड़ा है नेटवर्क?

इस महीने की शुरुआत में यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ नए उपायों के तहत नायरा पर प्रतिबंध लगा दिए थे। यह गुजरात के वाडिनार में 2 करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली तेल रिफाइनरी के साथ-साथ 6,750 से ज्यादा पेट्रोल पंपों का स्वामित्व और संचालन करती है। देश की कुल रिफाइनिंग में इसकी लगभग 8 फीसदी और पेट्रोल पंप नेटवर्क में लगभग 7 फीसदी की हिस्सेदारी है।